Chhatapur News : छातापुर मुख्यालय पंचायत के वार्ड 15 स्थित सार्वजनिक हनुमान मंदिर परिसर से रविवार को भव्य कलश शोभा यात्रा (Kalash Shobha Yatra) निकाला गया । गाजेबाजे के साथ निकली कलश यात्रा में 251 कन्याएं अपनी माथे पर कलश लेकर भ्रमण हुए लक्ष्मीपुर खूंटी पंचायत स्थित गेड़ा नदी पहुंचे । जहाँ नदी से जल भरकर पुनः विभिन्न सड़क मार्ग से भ्रमण करते हुए मंदिर प्रांगण पहुंची। जहां पंडित सोनू कुमार शास्त्री ने पूरे अनुष्ठान के साथ कलश यात्रा (Kalash Shobha Yatra) का समापन करवाया।
वही आयोजन कमिटी के अध्यक्ष शिवनाथ मंडल ने बताया कि आज से 72 घंटा का अष्टयाम प्रारंभ हो रहा है। इसको लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाला गया। कलश यात्रा प्रारंभ होने से पहले सुबह से ही भक्तो का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था।
Also Read : Al Kabir Jewelers ने उमरा करो योजना का किया शुभारंभ