Madhubani News : पूर्व मंत्री व मधुबनी विधायक समीर महासेठ ने कहा कि पटना में राज्यस्तरीय सूड़ी महासम्मेलन का आयोजन समय की मांग है. पूरे बिहार के सूड़ी समाज एकजुट होकर इसे सफल बनायें. वे रविवार को दिग्घी स्थित होटल इवारा में उत्तर बिहार सूरी प्रतिनिधि सम्मेलन की परिचर्चा बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि 23 मार्च को दरभंगा में होने वाला उत्तर बिहार प्रतिनिधि सम्मेलन हर हाल में सफल होगा. वहीं, पूर्व विधायक अमरनाथ गामी ने कहा कि सूड़ी समाज सर्वहारा समाज के कल्याण के लिए हमेशा आगे रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में सूड़ी समाज का राज्य स्तरीय कार्यक्रम नहीं हुआ है, जिसके कारण सूड़ी समाज राजनीतिक भागीदारी में लगातार पिछड़ता जा रहा है.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
चुनाव लड़ने वालों की संख्या कम हो रही है. राजनीतिक दलों ने उम्मीदवारी के लिए सुदी पर विचार करना बंद कर दिया है। अगर हालात ऐसे ही रहे तो भविष्य में हमारे बच्चे चर्चा करेंगे कि हमारी जाति के विधायक और विधान परिषद सदस्य हुआ करते थे. वहीं, सीतामढी के डॉ. वरुण कुमार ने कहा कि हमें एक स्वर में आगे बढ़कर काम करना होगा. उन्होंने पटना रैली के लिए आयोजन समिति और कार्यक्रम प्रभारी के नाम फाइनल करने की बात कही है.
बैठक को अखिल भारतीय शोडिंक संघ के महामंत्री श्याम सुंदर प्रसाद, सीताराम जी, सीतामढ़ी से नवल किशोर, ब्रह्मदेव महतो, कटिहार से जिमी प्रसाद, रवि प्रकाश, अभय कुमार बबलू, राम प्रकाश बलिदानी, राजू मांझी, समस्तीपुर से महेंद्र प्रधान, खगड़िया से उदय शंकर प्रसाद, रोसरा से रमेश गामी, अजय महतो, रामेश्वर पूर्वे, सत्येंद्र नायक, मुजफ्फरपुर से दिनेश गामी, सारन से राम मूर्ति, शिवहर से अप्पू प्रसाद एवं पप्पू शाह, फारबिसगंज से सुबोध गुप्ता, कमलेश्वरी प्रसाद मंडल, अमित पूर्वे ,पंडोल से राजेश खरगा, सिमरा से गोपाल कुमार कपरी, भूपेंद्र कपरी, पटना सिटी से राज कुमार प्रधान, फारबिसगंज से अमित पूर्वे सहित दर्जनों लोगों ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]











