Bihar News: खबर बिहार के वैशाली जिले से है जहां लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपने पुराने विधानसभा क्षेत्र महुआ पहुंचे, जहां उन्होंने महुआ मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य को भी देखा. सबसे खास बात यह है कि राजद और लालू परिवार से निकाले जाने के बाद पहली बार तेज प्रताप यादव ने राजद के झंडे का इस्तेमाल नहीं किया और उनकी गाड़ी पर टीम तेज प्रताप यादव का झंडा लगा हुआ है.
जब सवाल पूछा गया तो तेज प्रताप भड़क गये. हालांकि, उन्होंने मीडिया के हर सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जनता जहां से कहेगी, वहां से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने महुआ के लिए जो भी वादा किया था मैं इसे पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हूं. वही तेज प्रताप ने अपने अंदाज में जो कहा वही मिथिला टॉप के YOUTUBE पर देख सकते है . आपको बता दें कि तेज प्रताप अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ महुआ पहुंचे, जहां लोगों की भारी भीड़ तेज प्रताप यादव देख और सुनने के लिए जमा हो गई.
Also Read: Shravani Fair 2025: देवघर कि इन रूटों पर भारी वाहनों की नो-एंट्री, ट्रैफ़िक प्लान जारी