Gyan Utsav Samastipur: समस्तीपुर शहर के एक निजी होटल में ज्ञान उत्सव (Gyan Utsav) कार्यक्रम श्री एडमिशन आशाराम के बैनर तले किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समस्तीपुर के विधान पार्षद तरुण चौधरी ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर शुरू किया गया. वहीं विधान पार्षद तरुण चौधरी ने कहा कि मेधावी छात्र व छात्राओं को इस कार्यक्रम से नई ऊर्जा मिलेगी.
वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में लोजपा (आर) के वरिष्ठ नेता रोहित कुमार अंटू ईस्सर उपस्थित हुए. इस अवसर पर रोहित अंटू ईस्सर ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह का आयोजन समस्तीपुर में पहली बार हुआ है. Gyan Utsav में आयोजन लगातार होना चाहिए जिससे विद्यार्थी को एक बेहतर भविष्य मिल सकेगा.
Also Read : अगर JMM नेता नहीं हैं और गाड़ी पर झंडा लगाया तो जेल जाना पड़ेगा!
वही आयोजक दुर्गा पाण्डेय,किशन कुमार,कुंदन सिंग, रौशन कुमार, किट्टू कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम समस्तीपुर में पहली बार हुआ है. लेकिन हमलोगों के सामूहिक प्रयास से और श्री एडमिशन के बैनर तले ऐसे कार्यक्रम लगातार किए जाएंगे जिससे बच्चों को एक बेहतर विकल्प मिलेगा.