Bihar Teacher: दरभंगा जिले के हायाघाट प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिवैसिंहपुर, मझौलिया के प्रधानाध्यापक नवल झा का कक्षा में सोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि हेड मास्टर बेंच पर बिस्तर लगाकर गहरी नींद में सो रहे हैं. वहीं छोटे-छोटे बच्चे कक्षा में खेलते, कूदते और बातें करते नजर आते हैं. ये वीडियो स्कूल की खिड़की से बनाया गया है.
वीडियो बनाने वाले युवक आलोक चौरसिया ने बताया कि हम अपने स्कूल के पीछे आम का बगीचा देखने गए थे और खिड़की से देखा कि हेड मास्टर स्कूल में आते हैं और सोते हैं. बच्चे पढ़ते नहीं. बच्चे ऐसे ही घूमते रहते हैं. इसलिए मैंने खिड़की से एक वीडियो बनाया.’ उन्होंने बताया कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिक्षक उन्हें गालियां दे रहे हैं. धमकियां भी मिल रही हैं. आरोप लगाया जा रहा है कि वह स्कूल में लड़कियों से छेड़छाड़ करने आया था, जबकि ऐसा कोई मामला नहीं है।
आलोक ने कहा कि सभी शिक्षक मिलकर उन्हें निशाना बना रहे हैं. जहां भी मिलते हैं गाली-गलौज करते हैं। उन्होंने मांग की है कि ऐसे शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि बच्चे ठीक से पढ़ाई कर सकें.
Also Read: Chaurasia Mahasammelan: पटना में भव्य चौरसिया चेतना महासम्मेलन, 2025 में सरकार बनने का किया दावा