Darbhanga News: अलीनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित अलीनगर पीएचसी परिसर में मंगलवार को ‘स्वस्थ नारी, स्वस्थ परिवार अभियान’ की शुरुआत की गयी. इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता पीएचसी प्रभारी डॉ. विमल प्रसाद ने की, जबकि उद्घाटन अलीनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) परमानंद प्रसाद ने किया.
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए बीडीओ परमानंद प्रसाद ने कहा कि महिलाओं का स्वास्थ्य मजबूत होने से ही परिवार व समाज मजबूत हो सकता है. सरकार द्वारा चलाये जा रहे इस विशेष अभियान का उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों से बचाना और समय पर जांच एवं इलाज की सुविधा उपलब्ध कराना है.
Also Read: Darbhanga News: पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर मंत्री संजय सरावगी ने प्रधानमंत्री को दीं शुभकामनाएं
अलीनगर प्रखंड पीएचसी प्रभारी डॉ. विमल प्रसाद ने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान के दौरान उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मुंह व स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर की जांच के साथ-साथ लड़कियों व महिलाओं की स्वास्थ्य जांच व काउंसिलिंग की जायेगी. साथ ही कुपोषित एवं कमजोर महिलाओं की पहचान कर उन्हें विशेष चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.
वही कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी, आशा कार्यकर्ता एवं स्थानीय महिलाएं उपस्थित थीं. मौके पर स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया जिसमें कई महिलाओं की प्रारंभिक जांच की गयी.