Bihar Weather News: मंगलवार 19 अगस्त की रात राजधानी पटना के कई इलाकों में भारी बारिश हुई. देर शाम पटना मौसम विभाग ने रात 8:23 बजे से 11:23 बजे (तीन घंटे) तक पटना जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया था. इस दौरान पटना शहरी क्षेत्र के अलावा आसपास के फतुहा, संपतचक, दनियावां और खुसरूपुर आदि इलाकों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हुई.
शाम को मौसम विभाग ने पटना समेत राज्य के करीब 12 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया. शाम 6.35 बजे से रात 9.35 बजे तक भागलपुर, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा और कटिहार में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया. इन जिलों में तीन घंटे तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
Also Read: Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानिए किसे मिली जगह
आपको बता दें कि जिलों के अलावा सारण, नालंदा, जहानाबाद और भोजपुर में रात 9.20 बजे से 12.20 बजे तक बारिश के साथ-साथ आंधी-तूफान को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया था. बुधवार यानी 20 अगस्त को कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है. मंगलवार को दिन में पारा चढ़ता रहा। राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मेघगर्जन एवं वज्रपात चेतावनी (19 अगस्त 2025) Thunderstorm and Lightning Alert (19 August 2025)@officecmbihar @BiharDMD @BsdmaBihar @Agribih @WRD_bihar @BiharPlanning @bihar_police @IPRDBihar @airnews_patna @BiharTransport @Biharfire112 @BiharEducation_ @MWRD_Bihar #Bihar pic.twitter.com/GaGX6Libjp
— Bihar Mausam Sewa Kendra (@BiharMausam) August 19, 2025