Jharkhand weather update: झारखंड में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. बुधवार रात से शुरू हुई रुक-रुक कर बारिश शनिवार तक जारी हैं। जिससे झारखंड के कई जिलों में जलभराव और तबाही मच गई हैं । चतरा जिले के पत्थलगडा, गिद्धौर, कान्हाचट्टी और इटखोरी प्रखंड सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं. पिछले 24 घंटे में चतरा में 106 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, जिससे बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. करीब 600 घर पानी में डूब गए और नदियां उफान पर हैं.
— Mausam Kendra, Ranchi (@mc_ranchi) August 23, 2025
भारी बारिश के कारण सरायकेला के दांदू गांव में एक मिट्टी का घर ढह गया, जिसमें 10 लोग दब गए. इलाज के दौरान शांति देवी और उनके सात साल के बेटे प्रवीण की मौत हो गई. जबकि मकान मालिक संतोष लोहार के परिवार समेत छह लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक झारखंड में मानसून सक्रिय रहेगा. शनिवार को पलामू, गढ़वा, चतरा और लातेहार में भारी बारिश की संभावना है, जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. रांची, खूंटी, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, रामगढ़, लोहरदगा, कोडरमा और धनबाद के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. रविवार को भी रांची और पलामू के लिए येलो अलर्ट रहेगा. इस दौरान 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और आंधी-तूफान आने की आशंका है.
Also Read: Patna News: अभी अभी पटना में दर्दनाक सड़क हादसा, 8 लोगों की मौत, कई घायल
झारखंड में लगातार बारिश और बादलों के कारण प्रदेश भर में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. रांची का अधिकतम तापमान 4.2 डिग्री गिरकर 24.6 डिग्री सेल्सियस हो गया. जो सामान्य से करीब 5 डिग्री कम है. लोहरदगा में तापमान 6.3 डिग्री तक गिर गया, जबकि जमशेदपुर, बोकारो, डाल्टेनगंज और चाईबासा समेत अन्य जिलों में भी पारा नीचे चला गया.