Bihar Vidhan Sabha: बिहार विधानसभा 2025 के मानसून सत्र के चौथे दिन सदन में जमकर हंगामा हुआ. विधानसभा में एसआईआर को लेकर जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष के तमाम आरोपों के बाद सत्ता पक्ष की ओर से एसआईआर को लेकर स्थिति साफ की जा रही है. वही नीतीश सरकार के मंत्री विजय चौधरी के बाद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी अपनी बात रख रहे थे. उपमुख्यमंत्री की बात के बीच में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खड़े हो गये और कुछ ऐसा कह गये जिससे सदन में हंगामा मच गया.
बंदरों की तरह क्यों उछलने लगते हो?
बिहार विधानसभा के सदन में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की बात के बीच में खड़े होकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कहने लगे कि जितना झूठ बोलना है झूठ बोल लो…तेजस्वी को बोलता देख सत्ता पक्ष की ओर से मंत्री अशोक चौधरी खड़े हो गए और तेजस्वी की बातों का जवाब देने लगे. तेजस्वी ने कहा, ‘अरे बैठिए…बैठिए।’ इस दौरान दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई. तभी तेजस्वी ने कहा, “अरे बैठ जाओ, बंदरों की तरह क्यों उछलने लगते हो?” जिसके बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ. सत्ता पक्ष के सभी मंत्री खड़े होकर तेजस्वी की बातों का विरोध करने लगे.
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सदन में कहा कि 1992 में तत्कालीन सीएम लालू प्रसाद ने इसी सदन में कहा था कि घुसपैठियों को बिहार से बाहर निकालना है. करीब 18 लाख लोग मृत पाए गए हैं. वहीं 26 लाख लोग बाहर गए हैं, उन्हें भी चिन्हित कर लिया गया है. हमारे श्रम विभाग की रिपोर्ट है कि 2005 में 11 प्रतिशत लोग बिहार से बाहर जाते थे, आज यह घटकर 2 प्रतिशत रह गया है. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के इस दावे पर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. डिप्टी सीएम के इतना कहते ही तेजस्वी खड़े हो गए और झूठ पर झूठ बोलने लगे. इसके बाद सदन में हंगामा मच गया.