Samastipur News : होली के अवसर पर समस्तीपुर के स्थानीय विधायक सह बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन (Akhtarul Islam Shaheen) ने समस्तीपुर विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत बहादुरपुर, पेठिया गाछी, जितवारपुर, विशनपुर, हकीमाबाद आदि जगहों पर जाकर लोगों को होली की शुभकामनाएं दीं और ढोल बजाकर होली के गीत भी गाये.उन्होंने कहा कि आज देशभर में रंगों का त्योहार होली मनाया जा रहा है. यह त्यौहार हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। आज हर शहर, नुक्कड़ और गली में होली है की गूंज है. बच्चे और युवा रंगों में रंगे नजर आ रहे हैं.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
वही राजद विधायक व राजद कार्यकर्ताओ ने एक -दूसरे को गुलाल लगाकर तथा पुआ-दही बाड़ा खिला कर होली की शुभकामनाए दिया l मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , राजद किसान सेल के प्रदेश महासचिव हरेंद्र कुमार, समाजसेवी ईo राजेश कुमार, उत्कर्ष बैंक के रीजनल मैनेजर रवि आनंद, पटना बी.डी.कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डॉo रजनीश कुशवाहा, पोस्टल ट्रेड यूनियन नेता राजाराम राकेश यादव, जिला राजद सचिव जयलाल राय, प्रखंड उपाध्यक्ष रंजीत कुमार रंभू , पूर्व मुखिया चंदन कुमार, पूर्व मुखिया मुकेश कुमार, सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष महेश राय, जिला राजद महासचिव मोo परवेज आलम, प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, जिला राजद महासचिव मनोज कुमार राय, लियाफी के सचिव प्रमोद कुमार पप्पू, पंचायत रोजगार संघ के नेता राकेश मिश्रा, राजद नेता मनोज पटेल, डाo रामपुकार कुशवाहा, संदीप सरकार, समाजसेवी कंचन ठाकुर, सीतेश ठाकुर, दिनेश ठाकुर, सिद्धि, जानवी, कृषु, रिद्धि, नाव्या आदि मौजूद थे l
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]