Madhubani News : मधुबनी शहर के स्टेशन रोड स्थित सोज टापर्स ग्रुप डांस स्कूल में मैथिली साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समिति द्वारा सुभेष चंद्र झा के सहयोग से होली मिलन सह फगुआ कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया.काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता प्रसिद्ध मैथिली हास्य कवि अर्जुन कविराज ने की. मुख्य अतिथि के रूप में मैथिली उपन्यासकार रवीन्द्र नारायण मिश्र उपस्थित थे।रवीन्द्र नारायण मिश्र ने होली के अवसर पर समिति द्वारा आयोजित इस काव्य गोष्ठी को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। संगोष्ठी में कई मैथिली रचनाओं का पाठ किया गया.समिति के पूर्व सचिव व साहित्यकार दिलीप कुमार झा ने कहा कि होली समाज में आपसी सौहार्द व भाईचारा के लिए बहुत महत्वपूर्ण त्योहार है. हम सबको मिलकर होली मनानी चाहिए।’
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
कवि कविता के माध्यम से समाज में समरसता लाने का सराहनीय प्रयास कर रहे हैं। इस अवसर पर नवारम्भ प्रकाशन द्वारा प्रकाशित रेवतीरमण झा द्वारा लिखित यात्रा संस्मरण पुस्तक अमेरिका का लोकार्पण भी अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन समिति सचिव सुमन कुमार ने किया.झौली पासवान ने जब बच्चों के लिए गाना ‘पांचे दिनक करार पर ममी एलौ कर पर’ गाया तो एक अलग ही माहौल बन गया. मालती मिश्रा ने वसंत ऋतु के आगमन पर बहुत अच्छी रचना प्रस्तुत की। आनंद मोहन झा ने अपने गीतों और गजलों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
दिनेश चंद्र झा ने कवियों पर एक से बढ़कर एक जोगीरा प्रस्तुत किया. कमलेश प्रमेंद्र और अर्जुन कविराज की हास्य रचनाओं ने दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर दिया। डांस स्कूल के बच्चों द्वारा होली गीत पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया.सेमिनार में पंडित प्रजापति ठाकुर, कुमकुम ठाकुर, डॉ. रवींद्र झा, सुभेष चंद्र झा, बशिष्ठ झा, अरविंद प्रसाद, गोपाल कुमार, सुनील कुमार मिश्र, दुर्गेश मंडल आदि ने भी अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं.इस अवसरपर पत्रकार आशुतोष सिन्हा, ज्योतिरमण झा बाबा,सुनील यादव,प्रतिमा झा,बबली झा,अमित कुमार,डा.सोनू कुमार झा,राकेश ठाकुर आदि की गरिमामय उपस्थिति रही।
सुमित कुमार राउत











