Dhanbad: सर्वमंगला पब्लिक स्कूल, नगरीकला में दसवीं एवं बारहवीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को एक भव्य सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। स्कूल प्रबंधन द्वारा आयोजित इस समारोह में सभी विद्यार्थियों को उनके माता-पिता के साथ मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन डॉ. सर्वमंगला प्रसाद एवं प्राचार्या डॉ. प्रभा सक्सेना ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर जूनियर कक्षा के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से समारोह को और भी खास बना दिया।
दसवीं कक्षा में प्रिंस कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं बारहवीं कक्षा में मिंशु प्रसाद गुप्ता ने सर्वोच्च स्थान हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया। दोनों छात्रों ने प्रशासनिक सेवा में जाने की अपनी आकांक्षा जताई। अन्य सफल विद्यार्थियों ने भविष्य में डॉक्टर और इंजीनियर बनने के लक्ष्य को साझा किया।
इसके अतिरिक्त स्कूल में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान आयोजित समर कैंप का समापन भी इसी अवसर पर किया गया। सीनियर छात्रों के लिए डाउट क्लासेस एवं अतिरिक्त कक्षाएं चलाई जा रही हैं ताकि आगामी परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम सुनिश्चित किए जा सकें।
Also Read: मीडिया का असली हीरो: पत्रकार सुमित राउत ने 49वीं बार किया रक्तदान, कई जिंदगियों को दिया जीवनदान
इस अवसर पर सर्वमंगला पब्लिक स्कूल के चेयरमैन महेंद्र प्रसाद, डॉ. हरदेव प्रसाद, कल्याणी नायर, बिंदु कुमारी, मृत्युंजय मंडल, जितेन्द्र विश्वकर्मा, विकास कुमार, किसन कुमार, बिरेंद्र रवानी सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसे श्री मृत्युंजय मंडल ने प्रस्तुत किया।