Ranchi Road Accident: खबर रांची के हरमू बीजेपी कार्यालय के पास से हैं जहां भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक फॉर्च्यूनर कार ने कई लोगों की जान ले ली हैं । घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तत्काल मौके पर पहुंची। जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार अचानक अनियंत्रित होकर टकरा गई. इस भीषण टक्कर में फॉर्च्यूनर कार में सवार कई लोगों को गंभीर चोटें आईं, जिनमें से कुछ की मौके पर ही मौत हो गई.
घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि मृतकों की पहचान कर ली गई हैं कुछ की प्रक्रिया जारी है। हादसे के सही कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है. जिला प्रशासन ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों से संपर्क कर उन्हें मदद का आश्वासन दिया है. सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी को लेकर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं.
Also Read: Nalanda News: मंगल पांडेय बताएं फ्लैट खरीदने के लिए 61 लाख किससे लिए-प्रशांत किशोर