Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. कई लोग घायल बताए जा रहे हैं जिनमें दो की हालत बेहद गंभीर है. मामला जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के खेमाईपट्टी गांव का है. इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति मच गई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल भेजा.
सभी लोग मीनापुर थाना क्षेत्र के मनसाही गांव और हरखा गांव के पुरनहियां के बताये जाते हैं. मृतकों में तीन अधेड़ और एक दस साल की मासूम बच्ची है और सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि देर शाम मीनापुर थाना क्षेत्र की ओर से ईंट लदा एक ट्रैक्टर आ रहा था और मीनापुर की ओर जा रहा था. इसी दौरान ईंटों से लदा एक पिकअप ट्रक और ट्रैक्टर में साइड से टक्कर हो गयी.
जिसके बाद पिकअप में आराम कर रहे 4 लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. कई अन्य लोग भी इसकी चपेट में आ गये. सभी लोग समस्तीपुर सिउरी मेला देखकर लौट रहे थे. घटना के संबंध में मीनापुर थाना प्रभारी राम इकबाल प्रसाद ने बताया कि देर शाम पिकअप वैन और ट्रैक्टर के बीच सीधी टक्कर हो गयी. इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. ट्रैक्टर ईंटों से भरा हुआ था और घटना के समय श्रद्धालु पिकअप के चबूतरे पर बैठे थे। फिलहाल घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
Also Read: Darbhanga News: दरभंगा में 3 लोगों को जिंदा जलाने के मामले में चार लोगों पर आरोप साबित