Madhepura Crime News : मधेपुरा जिले के मुरलीगंज में बीजेपी नेता मुकेश सिंह के मामा के घर भीषण चोरी हुई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाया है. बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता मुकेश सिंह बेटी की शादी के लिए घर के गोदरेज में कीमती आभूषण रखे थे.जिस पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. वही आपको बता दें कि बीजेपी नेता की बेटी की शादी के लिए रखे गए लाखों के आभूषण पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है.
यह मामला नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 स्थित दिवंगत प्रोफेसर चतुरानंद सिंह के घर का है. जहां बीती रात भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. इस घटना में चोर 13 लाख रुपये के सोने के आभूषण और डेढ़ लाख रुपये के चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गये हैं. यह मामला थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई है इस घर में भीषण चोरी हुई है, जिससे मधेपुरा शहर में हड़कंप मच गया है. इसे लेकर स्थानीय लोग पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठा रहे हैं.
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बीजेपी नेता मुकेश सिंह ने कहा, ‘यह मेरे मामा स्वर्गीय चतुरानंद सिंह का घर है. उनके निधन के बाद आंटी यहीं अकेली रहती थीं. इसी घर में हमारा कीमती सामान भी रखा हुआ था.बेटी की शादी के लिए इस घर में करीब 13 लाख रुपये के सोने के आभूषण और डेढ़ लाख रुपये के चांदी के आभूषण रखे हुए थे. मौसी इलाज के लिए पूर्णिया गयी थी और इसी बीच चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस घटना में और क्या-क्या चोरी हुआ है इसका आकलन मौसी के आने के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल बीजेपी नेता मुकेश सिंह ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि थाने से महज कुछ ही दूरी पर एक घर में इतनी बड़ी चोरी होना पुलिस की कार्यशैली पर ही सवाल खड़े करता है. जब थाने के पास का घर सुरक्षित नहीं है तो शहर के अन्य घरों के लोग कैसे सुरक्षित महसूस करेंगे। घटना की जानकारी मिलने पर मुरलीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है.