Deoghar News: सावन-भादो के पवित्र महीने में तीज के मौके पर बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. सुबह से ही महिलाएं पारंपरिक परिधान में बाबा के दर्शन और जलाभिषेक के लिए कतार में लगी दिखीं। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला.
भादो मेला, 2025 के संध्या बेला और रिमझिम बारिश के बीच बाबा बैद्यनाथ मंदिर प्रांगण का दिव्य नजारा।#Babadham #Deoghar #Babamandir@JharkhandCMO @BaidyanathDhaam @incredibleindia @VisitJharkhand @prdjharkhand pic.twitter.com/vtDXbfniJg
— DC Deoghar (@DCDeoghar) August 23, 2025
महिलाओं ने तीज का व्रत रखा और बाबा भोलेनाथ से अपने परिवार की सुख-समृद्धि और अच्छे वैवाहिक जीवन के लिए प्रार्थना की। मंदिर प्रशासन की ओर से सुरक्षा और लाइन व्यवस्था को लेकर विशेष इंतजाम किये गये थे. जगह-जगह स्वयंसेवक भी श्रद्धालुओं की सेवा में लगे रहे। तीज के मौके पर बाबा मंदिर परिसर पूरी तरह से हर-हर महादेव के जयकारे से गूंज उठा और आस्था का विशाल नजारा देखने को मिला.
Also Read: Bihar Cabinet: बिहार कैबिनेट की बैठक खत्म, कुल 26 एजेंडों पर लगी मुहर