Samastipur: जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर स्थित ग्रीन पायरो इंडस्ट्रीज के फैक्ट्री में मंगलवार को भीषण आग लग गई। यह हादसा तेल टैंक के ब्लास्ट होने से हुआ, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना के समय फैक्ट्री में सात मजदूर काम कर रहे थे।
तेल टैंक ब्लास्ट से लगी आग
मजदूर उपेंद्र कुमार ने बताया कि फैक्ट्री में एक कर्मचारी तेल टैंक मशीन चला रहा था, तभी अचानक टैंक ब्लास्ट कर गया और आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
फैक्ट्री में तीसरी बार लगी आग
स्थानीय निवासी रामवृक्ष पासवान के अनुसार, यह तीसरी बार है जब इस फैक्ट्री में आग लगी है। उन्होंने बताया कि हर साल या तो टैंक फटने से या गैस लीक होने से आग लगती है। फैक्ट्री मालिक को मुआवजा मिल जाता है, लेकिन आसपास के किसानों की फसलें बर्बाद हो जाती हैं।
फैक्ट्री मालिक लापता, पुलिस कर रही जांच
घटना के बाद से फैक्ट्री मालिक सद्दाम हुसैन लापता बताए जा रहे हैं। मुसरीघरारी थाना अध्यक्ष फैजल अंसारी ने बताया कि पुलिस ने 112 की टीम को घटनास्थल पर भेज दिया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आग दुर्घटनावश लगी या फिर इसमें कोई लापरवाही शामिल थी।
प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब फैक्ट्री में बार-बार इस तरह की घटनाएं हो रही हैं, तो आखिर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही? उन्होंने मांग की है कि प्रशासन इस मामले में कड़ी कार्रवाई करे और फैक्ट्री की सुरक्षा मानकों की जांच करे।
फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और फैक्ट्री में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।