Darbhanga News: बिहार के दरभंगा जिले से एक खौफनाक घटना सामने आई है जहां पति-पत्नी को घर से खींचकर बाहर निकाला गया और फिर हथौड़े से हमला कर लहूलुहान कर दिया गया. जहां पति राम लक्ष्मण सहनी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी सुनैना देवी गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज दरभंगा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. सूचना मिलते ही सिमरी थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया.
दरअसल, पूरा मामला जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के बनौली पंचायत के धनकौल का बताया जा रहा है. जहां सोमवार की देर रात खाना खाकर सोए एक बुजुर्ग दंपत्ति पर लोहे की रॉड और हथौड़े से हमला कर दिया गया. इसमें वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वृद्धा पीएमसीएच में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है. मृतक की पहचान धनकौल निवासी रामलक्षन सहनी (70) के रूप में की गयी. वृद्ध महिला सुनैना देवी बतायी गयी है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
घटना को लेकर मृतक की बहू रेनू देवी ने सिमरी थाने में आवेदन दिया है. वहीं रेनू देवी ने बताया कि कल रात मेरे ससुर रामलक्षन सहनी घर आये और खाना खाया. सास सुनैना देवी के लिए खाना लेकर कैंप पर गयी. सास-ससुर मठिया स्थित दालान में सो रहे थे। रात करीब 12 बजे अचानक पड़ोसी राजकुमार सहनी के पुत्र कौशल किशोर सहनी उर्फ बाबाजी ने अपने ससुर के सिर और आंख पर हथौड़े से जानलेवा हमला कर दिया.
Also Read: Gopalganj News: सभी भ्रष्ट अधिकारियों से एक-एक पैसा वसूला जाएगा- प्रशांत किशोर
जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ससुर को बचाने आई सास को भी मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। इलाज के लिए उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया गया. वहां हालत गंभीर देख उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया, जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रही है. सदर डीएसपी-2 एसके सुमन के बारे में बताया जा रहा है कि आरोपी हमेशा नशे में रहता था. वह अक्सर लोगों से गाली-गलौज और मारपीट करता था। मिली जानकारी के मुताबिक बच्चों से कुछ विवाद हुआ था और गुस्से में आकर इस घटना को अंजाम दिया गया. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.




















