Muzaffarpur News: इन दिनों बिहार की राजनीति तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav ) काफी चर्चा में हैं. अपने परिवार और राजद से अलग होने के बाद लगातार राजनीति में सक्रिय तेज प्रताप अपने तरह-तरह के बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. ऐसे में वह आज मुजफ्फरपुर पहुंचे और इस दौरान उन्होंने अपने छोटे भाई तेजस्वी को लेकर बड़ा बयान दिया. तेज प्रताप ने कहा कि तेजस्वी अभी भी मेरे अर्जुन हैं.
दरअसल, तेज प्रताप यादव आज विभिन्न निजी कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए मुजफ्फरपुर आये थे. इस दौरान मुजफ्फरपुर के मझौलिया में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह तय है कि मैं महुआ से चुनाव लड़ रहा हूं. नई पार्टी को लेकर उन्होंने कहा कि मैंने नया संगठन बनाया है, जिसमें लोगों को जोड़ रहा हूं. तेजस्वी को कभी अर्जुन और खुद को कृष्ण कहने के सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि आज भी वह मेरे अर्जुन हैं.राघोपुर से तेजस्वी के खिलाफ चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि हम चुनाव नहीं लड़ते, ये सब बीजेपी का काम है.
Also Read: Darbhanga News: मिथिलांचल में जल संकट पर राजद ने डीएम को दिया दो दिन का अल्टीमेटम