Jharkhand Vidhan Sabha Chunav Result 2024 – JMM की अगुवाई वाला इंडिया ब्लॉक 81 में से 56 सीटों पर जीत हासिल की है। सूबे में एक बार फिर से Hemant Soren सरकार की वापसी। जेएमएम 34 सीटों पर जीत दर्ज की वही जेएमएम की गठबंधन सहयोगी कांग्रेस 16, आरजेडी 04 और लेफ्ट 02 सीटों पर जीत दर्ज की हैं
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा- “मैं झारखंड के लोगों से धन्यवाद कहना चाहता हूं। हम लोगों के मुद्दों को उठाने और राज्य के लिए काम करने में हमेशा आगे रहेंगे। मैं झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन को भी बधाई देता हूं।”
वहीं इस बार के विधानसभा चुनाव में मतदाताओं ने कई बड़े चेहरों को भी नकार दिया है। जिसमें सिल्ली से आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, बोरियो से भाजपा प्रत्याशी लोबिन हेम्ब्रम, चंदनकियारी सीट पर अमर बाउरी, बोकारो से बिरंची नारायण, रांची से जेएमएम केंडिडेट महुआ माजी, कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता, जामताड़ा से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन, बड़का गांव से कांग्रेस प्रत्याशी अम्बा प्रसाद, बेरमो से भाजपा प्रत्याशी रविन्द्र पांडे, जगन्नाथपुर से भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा, मुख्य रूप शामिल है।
वहीं, कोडरमा से भाजपा प्रत्याशी डॉ नीरा यादव ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की ली है। उन्होंने राजद के सुभाष यादव को 5815 वोटों से पराजित किया। लोहरदगा विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ रामेश्वर उरांव ने आजसू उम्मीदवार नीरू शांति भगत को 34670 वोट से हराया ।
बोकारो जिले से एनडीए का सुपड़ा साफ हो गया. मालूम हो की बोकारो जिले मे कुल चार विधानसभा क्षेत्र, चन्दनकियारी, बेरमो, गोमिया, बोकारो है, गोमिया से झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र महतो, बेरमो से कांग्रेस कुमार जयमंगल, बोकारो से कांग्रेस प्रत्याशी श्वेता सिंह तथा चन्दनकियारी विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी उमाकांत रजक चुनाव जीत गये है
बता दें कि इस चुनाव में आदिवासी अस्मिता, स्थानीय मुद्दे, मईया सम्मान योजना और Hemant Soren के व्यक्तिगत नेतृत्व ने गठबंधन की सफलता में अहम भूमिका निभाया।
Also Read : कार्यकर्ता पर भड़क उठे Prashant Kishore, बोल यह राजद नहीं हैं !