Shiv Bhakt Virat: इस दुनिया में सबसे ज्यादा भक्त भगवान भोलेनाथ के ही देखने को मिलते हैं। क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि भगवान भोलेनाथ भक्तों की पुकार तुरंत सुनते हैं। अभी सावन का पवित्र महीना चल रहा है और इसमें हमें महादेव के एक से बढ़कर एक भक्त देखने को मिल रहे हैं. हम आपको एक ऐसे ही भक्त की कहानी बताने और दिखाने जा रहे हैं जो अलग-अलग तरीकों से भगवान महादेव की पूजा करने के लिए लंबी दूरी तय कर रहा है। हम जिस शिव भक्त के बारे में बात करने आए हैं उसका नाम विराट है और वह झारखंड के गिरिडीह जिले के सरिया गांव का रहने वाला है। वह देश-दुनिया में सनातन धर्म और हिंदू एकता को बढ़ावा देने के लिए अपने घर से कंधे पर 51 लीटर गंगा जल लेकर 350 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर रहे हैं।
उत्तर वाहिनी गंगा तट
आपको बता दें कि शिव भक्त विराट 20 जून को इस यात्रा पर निकले हैं, जो अपने जिले के उत्तर वाहिनी गंगा तट से जल लेकर सुल्तानगंज के बाबा अजगैबीनाथ धाम पहुंचेंगे और भोलेनाथ को जलाभिषेक करेंगे. इसके बाद बाबा फिर से सुल्तानगंज के गंगा तट से 51 लीटर जल लेकर बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग की यात्रा शुरू करेंगे. शिवभक्त विराट ने बताया कि मैं अपनी किसी व्यक्तिगत इच्छा से नहीं बल्कि दुनिया भर के सनातनियों को एकजुट करने की इच्छा से इस यात्रा पर जा रहा हूं।
‘मुझे सनातनी होने पर गर्व है’
मैंने अपनी यात्रा अपने निवास स्थान राजदा धाम मंदिर से शुरू की है. उन्होंने कहा कि मुझे सनातनी होने पर गर्व है, लेकिन आज लोग जाति-पाति में बंट रहे हैं, उन्हें बंटना नहीं चाहिए और सभी को एकजुट होकर चलना चाहिए. उन्होंने कहा कि इससे पहले मैंने इसी उद्देश्य से 8500 किमी लंबी पैदल यात्रा की थी. जिसमें मैंने काशी विश्वनाथ, विंध्याचल, महियार, महाकालेश्वर, अयोध्या, कटरा, हरिद्वार, केदारनाथ और भी कई तीर्थ स्थलों के दर्शन किए। इसे पूरा करने में मुझे 201 दिन लगे, अब मैं इस यात्रा के 25 दिन पूरे कर चुका हूं। उन्होंने कहा कि मेरी अपनी कोई इच्छा नहीं है, मैं सिर्फ सनातन धर्म में एकजुट रहना चाहता हूं.
Also Read: Bokaro News: बोकारो में चलाया गया सघन ट्रैफिक चेकिंग अभियान