Jharkhand Budget 2025 : झारखंड विधानसभा का छठा बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है. इसी बीच बजट से पहले डुमरी विधायक जयराम महतो ( Jairam Mahato) ने भी मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे विधानसभा में कई मुद्दे उठाएंगे. चाहे राज्य का सवाल हो, कोयला क्षेत्र का सवाल हो, गरीबों और पिछड़ों का सवाल हो, मैं हर सवाल उठाऊंगा. वही मीडिया ने नई गाड़ी खरीदने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब सरकारी आवंटन हो रहा है तो मैं इसे क्यों छोड़ूं. उन्होंने आगे कहा कि अब मैं सरकारी आवास भी लूंगा क्योंकि जब मंत्रियों के लिए करोड़ों की लागत से बने डुप्लेक्स बनाए गए हैं तो वे इसका फायदा भी उठा रहे हैं और पुराने सरकारी आवास का भी फायदा उठा रहे हैं.
अगर मैं आवास नहीं लूंगा तो भी वह आवास कोई सरकारी व्यक्ति या कोई वीआईपी ले लेगा. फिर जब मुझे सरकारी आवास मिल रहा है तो मैं उसे क्यों छोड़ूं? मैं दो टूक कहता हूं कि वह आवास मैं लूंगा और मेरे क्षेत्र से आने वाले गरीब छात्र उसमें रहकर पढ़ाई करेंगे.