Bageshwar Dham Sarkar : गोपालगंज रामनगर में गुरुवार से पांच दिवसीय श्री हनुमान कथा शुरू हो गयी. यह कथा 6 से 10 मार्च तक गोपालगंज के रामनगर में होगी। पं. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पहले दिन की हनुमान कथा लोगों को सुनाई।कथा की शुरुआत में उन्होंने कहा, जीवन में सभी का सम्मान करें। यहां तक कि सबसे छोटे लोग भी सम्मान के पात्र हैं। जीवन में कर्तव्यों के साथ-साथ कर्तव्यनिष्ठा भी जरूरी है। भक्ति के बिना सफल जीवन की इच्छा व्यर्थ है। उन्होंने कथा के दौरान ही कहा, हम किसी पार्टी के प्रचारक नहीं, बल्कि हिंदुत्व के विचारक हैं.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
हम किसी पार्टी के प्रचारक नहीं हैं – धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
ये देश हमारा है, ये बिहार हमारा है. हम हिंदुत्व जगाने आये हैं. हिंदू राष्ट्र बनाने आये हैं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जितना हमें बिहार आने से रोका जाएगा, हम उतनी ही बार आकर कहानी सुनाएंगे. अगर मुझे यहां आने से रोका गया तो मैं यहीं घर बना लूंगा।’अगर आप हमें रोकेंगे और हम मर जायेंगे तो हम फिर से बिहार में जन्म लेंगे. उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र बनाने की आवाज सबसे पहले बिहार से उठेगी और यह काम पूरा होगा.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
हम हिंदुओं के लिए लड़ते रहेंगे – बागेश्वर धाम सरकार
बाबा बागेश्वर ने आगे कहा कि अगर मुसलमानों को किसी भी देश से निकाल दिया जाए तो 65 देश एक साथ खड़े हो जाएंगे. यदि ईसाइयों को निकाल दिया जाए तो 95 देश उठ खड़े होंगे। हम हिंदुओं को एकजुट करने आए हैं.’ जब तक शरीर में जान है, हम हिंदुओं के लिए लड़ते रहेंगे।’विश्व के विभिन्न देशों में रहने वाले विभिन्न समुदायों के साथ हिंदुत्व पर चर्चा करते हुए उन्होंने भारत को एक महान राष्ट्र बताया। उन्होंने कहा, हम हिंदुओं को एकजुट करने आए हैं. जब तक आप हमें रखेंगे हम रामनगर में ही रहेंगे। हम पांच दिन ही नहीं, पांच महीने तक हिंदुत्व की कहानियां सुनाते रहेंगे.
कुशीनगर Airport पहुंचकर पूज्य सरकार ने पत्रकारों के सवालों का दिया जवाब..#bageshwardhamsarkar #bageshwardham #shrihanumantkatha #bihar #kushinagar pic.twitter.com/UHDz7hoFdr
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) March 6, 2025
इस पर राजद विधायक चन्द्रशेखर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. चन्द्रशेखर ने कहा कि धीरेन्द्र शास्त्री संविधान के खिलाफ बात करते हैं. धीरेंद्र शास्त्री को जेल में डालना चाहिए.उन्होंने पूछा कि क्या हमारा संविधान हिंदू राष्ट्र बनाने की इजाजत देता है. ये बाबा राम रहीम और आसाराम की श्रेणी से हैं. आंतरिक जांच होगी तो पता चल जाएगा।











