Darbhanga News: बिहार सरकार के मंत्री जीवेश कुमार और मीडिया के बीच विवाद का मामला बढ़ता जा रहा है. जब भी मीडिया उनसे सवाल करता है. तो मंत्री जीवेश मिश्रा आगबबूला हो रहे हैं. पहले सासाराम में उनका गुस्सा फूटा, अब कल रात दरभंगा में उनका गुस्सा इतना फूटा कि उन्होंने एक यूट्यूबर की पिटाई कर दी और उसके कपड़े तक फाड़ दिए. अब इस मामले को लेकर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दरभंगा के सिंहवाड़ा थाने पहुंचे और मंत्री जीवेश कुमार के साथ यूट्यूब पर हुई मारपीट में घायल यूट्यूबर दिलीप कुमार सहनी से मुलाकात की और थाने में मंत्री जीवेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार पुलिस कानून का पालन नहीं करती है. यहां की पुलिस मंत्री और सरकार के इशारे पर काम करती है. उन्होंने पूछा कि क्या 2005 से पहले पत्रकारों को मां-बहन की गालियां दी जाती थीं. प्रधानमंत्री की मां तो मां ही होती हैं. आम आदमी की माँ, माँ नहीं होती. पत्रकार दिलीप सहनी की क्या थी गलती? मंत्री ने ही उनके साथ मारपीट की है.
तेजस्वी यादव ने खुद पीड़ित यूट्यूबर को साथ लिया और सिंहवाड़ा थाने में एफआईआर दर्ज कराई. उन्होंने कहा कि अगर मंत्री जीवेश कुमार को हिरासत में नहीं लिया गया तो दरभंगा में चक्का जाम किया जायेगा.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंत्री जीवेश कुमार और एनडीए सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि नकली दवा बेचने के मामले में जीवेश कुमार को राजस्थान कोर्ट ने दोषी करार दिया है. फिर भी वे सुशासन की सरकार में मंत्री बने बैठे हैं. अब मेरे आने के बाद एफआईआर दर्ज की जा रही है. उन्होंने दरभंगा के एसएसपी से मांग की कि इस मामले की उचित जांच की जाये. कौन नहीं जानता कि वह सदन में मंत्री हैं और यह गाली देते हैं? यहां की पुलिस कानून के मुताबिक नहीं, ऊपर से मिले आदेश के मुताबिक काम करती है. सत्ता के नशे में ये लोग सब कुछ भूल गये हैं. हम भी सत्ता में आने वाले हैं.
आपको बता दें कि बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री जीवेश कुमार हाल ही में सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के रामपट्टी गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने आये थे. इस दौरान यूट्यूबर दिलीप कुमार सहनी ने मंत्री से इलाके की खराब सड़क की समस्या को लेकर सवाल पूछा. इस पर मंत्री भड़क गए और यूट्यूबर को धक्का देकर पीट दिया. पिटाई के दौरान उनके चेहरे से खून निकल आया और कलाइयां भी फट गईं. जिसके बाद इलाके का माहौल पूरी तरह से गर्म है. लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.