Bihar News: सुपौल जिले के बीरपुर स्थित एक निजी होटल में राष्ट्रीय वैश्य महासभा (Rashtriya Vaishya Mahasabha) का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. महासभा के जिलाध्यक्ष शत्रुघन प्रसाद चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बिहार प्रदेश महासचिव दीपक साह शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत मौजूद अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. तत्पश्चात सभी अतिथियों का फूलमाला व शाॅल से स्वागत किया गया.
इस दौरान जिले भर से पहूंचे वैश्य समाज के जनप्रतिनिधि, मिडिया प्रतिनिधि एवं सक्रिय समाजसेवियों को सम्मानित किया गया. वहीं Rashtriya Vaishya Mahasabha के जिलाध्यक्ष शत्रुधन चौधरी ने वैश्य समाज के मजबूती पर विशेष चर्चा किया. वही बिहार प्रदेश महासचिव दीपक साह ने कहा कि अगर विधानसभा चुनाव में अगर बिहार की प्रमुख पार्टी वैश्य समाज को संख्या के आधार पर टिकट नही देगा तो वैश्य समाज निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारेगी.
Also Read : मिथिला की गौरवशाली संस्कृति और समृद्ध परंपराओं को समर्पित दरभंगा महोत्सव की 6 फरवरी से होगी शुरुआत