Dumka News : प्रशिक्षु आईएएस Abhinav Prakash का कहना है कि दुमका जिले के रानेश्वर प्रखंड में अवैध परिवहन या उत्खनन करने वाले माफियाओं पर जल्द ही नकेल कसा जायेगा.रानेश्वर जोन के जोनल अधिकारी आईएएस अभिनव प्रकाश ने मीडिया से कहा कि मुझे यहां आए ज्यादा समय नहीं हुआ है और मैं कम समय में ही ज्यादा से ज्यादा इलाकों का दौरा कर रहा हूं.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
सरकार की चल रही योजनाओं का लाभ लोगों को कैसे मिले, इस पर विशेष फोकस किया जा रहा है. साथ ही अवैध काम में लगे लोगों से ऐसे काम न करने की अपील की गई. अवैध परिवहन या उत्खनन करने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जायेगी.कुछ दिन पहले शिकारीपाड़ा की ओर से आ रहे बोल्डर लदे वाहन की जब जांच की गई तो वह अवैध पाया गया और तत्काल कार्रवाई करते हुए वाहन को जब्त कर लिया गया.साथ ही ऐसे कई स्थान हैं जिन्हें पर्यटन के रूप में विकसित किया जाएगा और इस दिशा में भी काम किया जा रहा है. प्रशिक्षु आईएएस के काम से लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि हमारे क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]





















