Jharkhand Cabinet News: सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक हुई. बैठक के दौरान कुल 26 प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी. इनमें शिक्षा क्षेत्र से जुड़े कई अहम फैसले शामिल हैं.
खूंटी जिले में महिला विद्यालय के निर्माण के लिए 57 करोड़ 45 लाख रुपये की मंजूरी झारखंड कैबिनेट ने दी है, जिससे क्षेत्र की लड़कियों को बेहतर शिक्षा सुविधा मिलेगी. वहीं, सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ में डिग्री कॉलेज के निर्माण के लिए 38 करोड़ 76 लाख रुपये का बजट पारित किया गया है, जिससे उच्च शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा.
सरकार का दावा है कि इन फैसलों से राज्य के ग्रामीण और पिछड़े इलाकों में शिक्षा का बुनियादी ढांचा मजबूत होगा और युवाओं को बेहतर शैक्षणिक अवसर मिलेंगे. बैठक में बुनियादी ढांचे और कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विषयों सहित अन्य प्रस्तावों पर भी चर्चा की गई। राज्य सरकार ने संकेत दिया है कि आने वाले समय में शिक्षा और विकास को प्राथमिकता देकर और भी बड़े कदम उठाये जायेंगे.
Also Read: Jharkhand Cabinet Meeting: आज होगी हेमंत कैबिनेट की बैठक, इन अहम एजेंडों पर लग सकती है मुहर