Aurangabad News: औरंगाबाद में एक युवक को घर में हथियार छिपाकर रखना महंगा पड़ गया. पुलिस ने छापेमारी कर हथियार जब्त कर लिये. गिरफ्तार युवक के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसे रिमांड के लिए न्यायालय भेज दिया गया.मामला औरंगाबाद जिले के दाउदनगर तिवारी मोहल्ले का है. पुलिस ने मुहल्ला निवासी अभय कुमार के घर पर छापेमारी की. इस दौरान एक कमरे में छिपाकर रखी गयी एक रिवाल्वर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
यह जानकारी मीडिया प्रेसवार्ता के दौरान एसडीपीओ कुमार ऋषि राज ने दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को युवक के घर में हथियार छिपाकर रखे जाने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष विकास कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी की गयी. इसी दौरान पुलिस को सफलता मिली. आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए उसे रिमांड के लिए न्यायालय भेज दिया गया है.
Also Read: Deoghar News: देवघर में क्यूरेस्टा हेल्थ का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर शुरू