Nalanda News: नालंदा जिले के पावापुरी जल मंदिर के पास से बड़ी खबर आ रही है. जहां किराए के मकान में रहने वाले एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर खा लिया है. जिसमें धर्मेंद्र कुमार की दोनों बेटियां दीपा कुमारी और एरिका कुमारी की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. जबकि अन्य सभी लोगों को इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि सभी की हालत गंभीर बनी हुई है.
बताया जा रहा है कि ये सभी शेखपुरा जिले के पुरनकामा सिकरपुर गांव के रहने वाले हैं. और सभी परिवार 06 माह से पावापुरी जलमंदिर के पास किराये के मकान में रहकर कपड़े का व्यवसाय कर रहे थे. आज शुक्रवार की शाम सभी ने जहर खा लिया. जहर खाने वालों पांच लोगों में दीपा (16 वर्ष), शिवम कुमार (15 वर्ष), सोनी कुमारी (39 वर्ष), धर्मेंद्र कुमार (45 वर्ष), भोला कुमार (15 वर्ष), एरिका राज (17 वर्ष) शामिल हैं. वहीं पुलिस इस बारे में कुछ भी नहीं बता रही है. यह भी बताया जा रहा है कि उसने किसी से करीब 5 लाख रुपये का कर्ज लिया था और वह उस पर पैसे लौटाने का दबाव बना रहा था. जिसके बाद यह घटना घटी.
नालंदा से संजीव कुमार बिट्टु की रिपोर्ट