Ranchi News: खबर राजधानी रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र से हैं जहां एक गंभीर मामला सामने आया है, एक निजी अस्पताल में काम करने वाली नर्स ने अपने ही सहकर्मी फार्मासिस्ट पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने इस संबंध में अरगोड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी फार्मासिस्ट को हिरासत में ले लिया है.
जानकारी के मुताबिक, दोनों एक ही निजी अस्पताल में काम करते हैं और एक दूसरे को जानते थे. नर्स का आरोप है कि फार्मासिस्ट ने शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और बाद में मुकर गया। पीड़िता को जब ठगी का अहसास हुआ तो उसने थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।
Also Read: Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में मोबाइल ठीक कराने गई नाबालिग दलित लड़की के साथ दुष्कर्म
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं, पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट और पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Also Read: Darbhanga News: लेखक निखिल आशा का पहला उपन्यास “The Room of Return” प्रकाशित