Samastipur Crime News : समस्तीपुर से बड़ी खबर जहाँ मानो पुलिस का इक़बाल खत्म होता नजर आ रहा है और अपराधियों का मनोबल सातवे आसमान पर है । 4 घंटे पहले Samastipur के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर गांव में जमीनी विवाद में 2 लोगो की गोली मार कर हत्या कर दी गयी । वही दूसरी ओर जमीनी विवाद में ही दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई। गोलीबारी की घटना में दोनों पक्ष से एक-एक लोग जख्मी हो गए । मामला ताजपुर थाना क्षेत्र के रामपुर महेशपुर गांव की है । जख्मी की पहचान चिंटू कुमार झा और मो फ़ारुख के रूप में हुई है ।

घटना के बाद दोनों जख़्मी को इलाज के लिए Samastipur के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है घटना के संबंध में एक पक्ष से जख्मी मोहम्मद फ़ारुख का बताना है कि कुछ लोग उसके जमीन को जबरन कब्जा कर जुताई कर रहे थे । जिसका विरोध करने पर वहां मौजूद लोगों ने पहले लाठी डंडे से उनकी पिटाई की और फिर उनपर फायरिंग कर दी । गोली उनके हाथ में जा लगी । वहीं दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि वह खेत से अपने घर लौटे थे इसी बीच 15 से 20 की संख्या में लोग घर पर पहुच कर गाली-गलौज करने लगे इस के विरोध करने पर गोली मारकर जख्मी कर दिया ।

जख़्मी का बताना है कि वंहा 30 से 40 राउंड फायरिंग की गई है।वही एएसपी संजय पांडे घटनास्थल पर पहुच कर मामले की जांच में जुट गए है और अपराधियों की गिरफ्तारी के छापामारी कर जल्द गिरफ्तार कर लेने की बात कही है।

Also Read : MLA ने राजकीय मध्य विद्यालय भवन के उन्नयन कार्य का किया उद्घाटन