IND vs AUS 3rd Test Match Day 5 – Australia दूसरी पारी में 80 रन पर आधी ऑस्ट्रेलिया टीम पवेलियन लौटी। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के मुकाबले के आखिरी दिन बुधवार को ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी औंधे मुंह गिरी। वही 87 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पारी घोषित कर पवेलियन लौट चुकी है। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 11वें ओवर में सिराज ने स्टीव स्मिथ को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। वह चार रन ही बना सके। फिलहाल इंडियन टीम क्रीज पर हैं।
दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाज का जलवा, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज नहीं चले…
IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में उसके बल्लेबाज नहीं चले। भारतीय गेंदबाज के आक्रामक गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होने शुरू हुए। पहले आकाश दीप ने नाथन मैकस्वीनी और मिचेल मार्श को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया था। वही मार्श दो रन बना सके। बुमराह ने उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन को आउट किया था। ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है, जिसमें 3 विकेट बुमराह और 2-2 विकेट आकाशदीप सिराज को मिला। ताजा जानकारी के अनुसार इंडियन टीम बल्लेबाजी कर रही है । इंडियन टीम को इस मैच को जीतने के लिए लगभग 260 रनों की जरूरत है।
IND vs AUS : दूसरी पारी में 80 रन पर आधी ऑस्ट्रेलिया टीम पवेलियन लौटी
By Hemant Kumar
On: December 18, 2024 4:59 AM
---Advertisement---





















