IND vs ENG 5th Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफ़ी का पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच भारत ने 6 रनों से जीत लिया। इस जीत के साथ ही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ 2-2 से ड्रॉ हो गई। आख़िरी दिन का खेल बेहद रोमांचक रहा जिसमें भारत ने अंत तक संघर्ष करते हुए इंग्लैंड को हराया। हालांकि इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने मैदान पर टूटे हाथ के साथ उतरकर खेल भावना का जो परिचय दिया उसने दर्शकों और क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया।
मैच का संक्षिप्त विवरण
भारत ने पहली पारी में 224 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 247 रनों पर ऑलआउट हो गई। दूसरी पारी में भारत ने 396 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रनों का लक्ष्य दिया। इंग्लैंड की टीम 367 रन पर ढेर हो गया और भारत ने मुक़ाबला 6 रनों से जीत लिया।
क्रिस वोक्स की जुझारू कोशिश
इंग्लैंड की पारी के अंतिम चरण में जब टीम संकट में थी तब ऑलराउंडर क्रिस वोक्स मैदान पर बल्लेबाज़ी करने उतरे जबकि उनका हाथ टूटा हुआ था। वह एक छोर पर टिके रहे और अपनी टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की। उनकी जुझारू पारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया और खेल भावना की नई मिसाल पेश की। हालांकि वे टीम को जीत नहीं दिला सके लेकिन उनके साहस को हर ओर से सरहाना मिल रही है।
भारत के स्टार खिलाड़ी
भारत की जीत में गेंदबाज़ी का ख़ास योगदान रहा मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने अंतिम दिन बेहतरीन गेंदबाज़ी की और इंग्लैंड की पारी को समेटा। बल्लेबाज़ी में यशस्वी जायसवाल ने अहम पारी खेली।
सीरीज़ का परिणाम
यह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ अब 2-2 से ड्रॉ हो चुकी है। पहले दो मैच इंग्लैंड ने जीते थे जबकि तीसरा और पांचवां टेस्ट भारत ने अपने नाम किया। चौथा टेस्ट बारिश की वजह से ड्रॉ रहा।
क्या बोले कप्तान
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने जीत के बाद कहा “यह जीत हमारी टीम के जज्बे का नतीजा है। इंग्लैंड में इस तरह से सीरीज़ को बराबरी पर ख़त्म करना गर्व की बात है।”
वही इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा,
“ वोक्स जैसे खिलाड़ी टीम की आत्मा होते हैं उनकी कोशिशों पर हमें गर्व है।” सीरीज़ का अंतिम टेस्ट मैच दर्शकों के लिए यादगार रहा। भारत की जीत और वोक्स की साहसिक पारी में क्रिकेट को फिर से ‘जेंटलमैन का खेल’ साबित कर दिया।