IND vs ENG 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। तीन मैचों के बाद टीम इंडिया 1-2 से पीछे चल रही है, और अब सभी की निगाहें चौथे टेस्ट मैच पर टिकी है, जो इंग्लैंड के मैनचेस्टर स्थित ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। हालांकि इस ऐतिहासिक मैदान पर भारत का रिकॉर्ड बेहद निराशाजनक रहा है।
अब तक नहीं मिली जीत
भारत ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर अब तक कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन एक बार भी जीत दर्ज नहीं कर पाया है। इनमें से 4 मैच इंग्लैंड ने जीते, जबकि 5 मुक़ाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए । पहली बार भारत ने इस मैदान पर 1936 में टेस्ट मैच खेला था, लेकिन अब तक एक भी जीत हासिल नहीं हुई है।इस लिहाज़ से यह मैदान भारत के लिए मनहूस साबित होता रहा है।
पिछली भिड़ंत में भी हार
ओल्ड ट्रैफर्ड पर भारत और इंग्लैण्ड की पिछले टेस्ट भिड़ंत 2014 में हुई थी, जिसमें इंग्लैंड ने भारत को एक पारी और 54 रन से करारी शिकस्त दी थी । उस मैच में इंग्लैंड के गेंदबाज़ों ने भारत की दोनों पारियों को सस्ते में समेट दिया था।
कप्तान और टीम का दबाव
इस बार टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे शुभमन गिल के सामने दोहरी चुनौती है—एक ओर सीरीज़ में पिछड़ने की भरपाई करनी है, वहीं दूसरी ओर मैनचेस्टर में ऐतिहासिक जीत दर्ज करनी है। भारतीय टीम को अगर सीरीज़ में बने रहना है तो यह मुक़ाबला जीतना अनिवार्य है ऐसे में टीम चयन, गेंदबाज़ी संयोजन और बल्लेबाजों की ज़िम्मेदारी अहम साबित होगी।
Also read: Nalanda News: नालंदा में बाढ़ का ख़तरा, लोकयन नदी उफान पर प्रशासन ने शुरू की तैयारी
IND vs ENG 2025: इंग्लैंड का हौसला बुलंद
वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम शानदार लय में नज़र आ रही है। कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रैंडन मैकुलम कि बेजबॉल रणनीति ने भारतीय टीम के ख़िलाफ़ आक्रामक रुख़ अपनाया है। जो रूट, जॉनी बेयरस्टो और जेम्स एंडरसन जैसे अनुभवी खिलाड़ी मैनचेस्टर की परिस्थिति से अच्छी तरह वाक़िफ़ हैं और वे भारत के लिए बड़ी चुनौती बन सकते हैं।
मौसम और पिच की भूमिका
मैनचेस्टर के पिच आमतौर पर तेज गेंदबाज़ों को मदद देती है, ख़ासकर मैच के पहले दो दिनों में। इसके अलावा मौसम का भी ख़ासा प्रभाव रहता है और बारिश की आशंका भी बनी रहती है जिससे मुक़ाबले के नतीजे पर असर पड़ सकता है। मैनचेस्टर टेस्ट भारत के लिए सिर्फ़ एक मुक़ाबला नहीं बल्कि ऐतिहासिक हार के सिलसिले को तोड़ने का अवसर है अगर टीम इंडिया यहाँ जीत दर्ज करती है तो ना केवल सीरीज़ में वापसी करेगी बल्कि 88 साल पुराने सूखे को भी ख़त्म करेगी अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या शुभमन गिल की अगुवाई में भारत टीम में इतिहास रच पाएगी या फिर इंग्लैंड एक बार फिर ओल्ड ट्रैफर्ड को भारतीय टीम के लिए दु: स्वप्न बना देगा।