Bharat Bandh: बिहार चुनाव से पहले मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण में गड़बड़ी को लेकर INDIA गठबंधन के नेताओ द्वारा बुलाए गए बिहार बंद के मद्देनजर राजद नेताओं ने दरभंगा जंक्शन पर नमो भारत ट्रेन का चक्का जाम कर दिया और एनडीए सरकार और चुनाव आयोग से मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण को रोकने की मांग की.
वही नमो भारत ट्रेन रोक रहे राजद नेता प्रेमचंद्र उर्फ भोलू यादव ने कहा कि मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण का कार्य कमजोर एवं पिछड़े वर्गों को वोट देने के अधिकार से वंचित करने की साजिश है. केंद्र सरकार चुनाव आयोग पर दबाव बनाकर पुनरीक्षण का काम करा रही है. भोलू यादव ने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगों पर विचार नहीं करती है तो हम आंदोलन तेज करेंगे. वही दरभंगा में कई जगहों पर INDIA गठबंधन द्वारा बिहार बंद को लेकर रैली निकाली गई।
Also Read: Baba Baidyanath Dham: बाबा बैद्यनाथ धाम में वीआईपी प्रवेश पर रोक, जानिए क्या हैं पूरा मामला