NEWS: भारतीय क्रिकेट टीम ने एजबेस्टन के मैदान पर इतिहास रच दिया। इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेले गए पांच मैचों की सीरीज़ के दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने 336 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की। इंग्लैंड की धरती पर भारत की रनों के लिहाज़ से अब तक की सबसे बड़ी जीत है। इस जीत के साथ ही भारत ने न केवल टेस्ट सीरीज़ अपने नाम की बल्कि 57 साल बाद एजबेस्टन में पहली बार जीत दर्ज कर एक नया अध्याय भी लिखा।
गिल का बल्ला बोला,गावस्कर का रिकॉर्ड टूटा
टीम इंडिया के युवा कप्तान शुभमन गिल ने इस मैच में करियर की सबसे यादगार पारियां खेलीं । उन्होंने पहली पारी में शानदार दोहरा शतक 269 रन और दूसरी पारी में 161 रन बनाए। इस तरह उन्होंने एक ही टेस्ट में 400 से अधिक रन बनाकर महान बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ दिया गावस्कर उन्नीसवीं ख़तरे में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ एक टेस्ट में 344 रन बनाए थे।
गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने सभी विभागों में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उनके आक्रामक बल्लेबाज़ी और रणनीतिक कप्तानी ने इंग्लैंड को पूरी तरह बैकफुट पर ला दिया।
आकाशदीप ने ढाया क़हर
इस एतिहासिक जीत की नींव तेज गेंदबाज़ आकाशदीप ने रखी। टेस्ट डेब्यू के बाद से लगातार प्रभावित कर रहे आकाशदीप ने इस मैच में 6 महत्वपूर्ण विकेट झटके और इंग्लिश बल्लेबाजों को पूरी तरह छकाया। उनके सटीक लाइन और लेंथ ने इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी की रीढ़ तोड़ दी।
Also read: BIHAR NEWS: बिहार के राकेश झा ने गाढ़ा सफलता का झंडा, दोस्तों ने निभाई दोस्ती की मिसाल
गेंदबाज़ों ने किया कमाल
भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 478 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में सिर्फ़ 192 रनों पर ढेर हो गई। फ़ॉलोऑन के बावजूद भारत ने दूसरी पारी में तेज़ी से रन बनाकर 130 ओवरों में 330/6 का स्कोर खड़ा किया और इंग्लैंड को 608 रनों का विशाल लक्ष्य दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम पांचवें दिन 271 रनों पर ऑलआउट हो गई ।
मोहम्मद शिराज़, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने भी शानदार गेंदबाज़ी की ।
भारत ने एजबेस्टन में अब तक खेले गए 8 टेस्ट मैचों में एक भी ने जीता था। इस बार 57 साल के सूखे को समाप्त करते हुए टीम इंडिया ने इस ऐतिहासिक मैदान पर पहली बार जीत दर्ज की है । इससे पहले भारतीय आख़िरी बार 1967 में क़रीब था, लेकिन जीत हासिल नहीं कर सका था ।
इस मैच कि जीत के दौरान भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा
“ यह जीत सिर्फ़ एक टेस्ट की नहीं, बल्कि हमारे आत्मविश्वास और युवा प्रतिभा की जीत है। आकाश दीप जैसे खिलाड़ी टीम की ताक़त हैं । हमने मैदान पर जब प्लान बनाया,वो सब कुछ सटीक बैठा।”
भारत की यह जीत ना केवल स्कोर बोर्ड पर बड़ी रही बल्कि आत्मविश्वास और रणनीति के स्तर पर भी टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया । शुभमन गिल की अगुवाई में यह टीम अब विश्व क्रिकेट में नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर होती दिख रही है।