Asia Cup 2025: क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने एशिया कप की मेजबानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को सौंप दी है। हालांकि, टूर्नामेंट के सभी मैच सितंबर महीने में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होंगे।
एसीसी बैठक में 25 सदस्य देशों ने हिस्सा लिया. बीसीसीआई की ओर से उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने वर्चुअल माध्यम से बैठक में हिस्सा लिया और इसकी मेजबानी पर सहमति जताई. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। भारत और पाकिस्तान ने आपसी सहमति से फैसला किया है कि वे 2027 तक सभी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट केवल तटस्थ स्थानों पर ही खेलेंगे। इस फैसले के तहत एशिया कप का आयोजन यूएई में कराने का फैसला लिया गया है.
प्रसारकों और प्रायोजकों की मांग को ध्यान में रखते हुए एसीसी भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रख सकती है. इसके चलते टूर्नामेंट में कम से कम दो भारत-पाकिस्तान मैच देखने को मिल सकते हैं, जो क्रिकेट फैंस के लिए किसी रोमांच से कम नहीं होगा.
Also Read: Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में पैसे का लालच देकर नाबालिग लड़कियों से छेड़खानी
भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ सालों से द्विपक्षीय सीरीज नहीं हो रही है, इसलिए एशिया कप जैसे टूर्नामेंट में इन दोनों कट्टर प्रतिद्वंद्वियों के बीच मैच खास महत्व रखता है.