Janakpurdham News: भारतीय दूतावास काठमांडू (Kathmandu )द्वारा 31 मई को नेपाल में ‘हिन्दी साहित्य महोत्सव’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय दूतावास के प्रथम सचिव बशिष्ठ नंदन ने की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेपाली साहित्य एवं कला जगत की जानी-मानी हस्ती प्रकाश सैयामी थे। विशिष्ट अतिथि त्रिभुवन विश्वविद्यालय के हिंदी केंद्रीय विभाग की अध्यक्ष डॉ. श्वेता दीप्ति थीं।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि मई महीना हिंदी साहित्य के प्रसिद्ध विद्वान आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी, छायावाद के प्रतिनिधि कवि सुमित्रानंदन पंत, गजल और गीत के बेताज बादशाह कैफी आजमी के जन्म का महीना है. इस मौके पर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी, सुमित्रानंदन पंत, कैफी आजमी के बारे में विस्तार से चर्चा की. कार्यक्रम में भारतीय दूतावास काठमांडू द्वारा त्रिभुवन विश्व विद्यालय हिंदी विद्यालय को 100 हिंदी साहित्य की पुस्तकें प्रदान की गईं।
डॉ. श्वेता दीप्ति ने पुस्तकों का स्थानांतरण किया। कार्यक्रम में डी.ए.वी. के बच्चे. चांद वैग, रुपीज इंटरनेशनल, मॉडर्न इंडियन और राय स्कूल ने काव्य पाठ किया। कार्यक्रम में हिमालिनी प्रकाशक एवं राजनीतिक विश्लेषक ई. सच्चिदानंद मिश्र सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
सुमित कुमार राउत की रिपोर्ट