Hockey AsiaCup2025 : भारतीय हॉकी टीम ने रविवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए हॉकी एशिया कप 2025 का ख़िताब अपने नाम कर लिया। फ़ाइनल मुक़ाबले में भारत ने दक्षिण कोरिया को 4-1 के बड़े अंतर से मात दी ये मुक़ाबला बिहार के राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला गया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने अगले साल यानी 2026 में बेल्जियम और नीदरलैंड में संयुक्त रूप से होने वाले हॉकी विश्व कप के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है।
Also Read: Darbhanga News: केवटी विधानसभा के पिंडारूच में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन
वही भारतीय हॉकी टीम का यह चौथा एशिया कप ख़िताब है। ख़ास बात यह रही कि टीम ने पांच बार की चैंपियन दक्षिण कोरिया को मात देकर ख़िताब जीता। भारत ने इससे पहले 2017 में मलेशिया को हराकर एशिया कप का ताज हासिल किया था।