Bokaro News: गुरुवार को पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह के नेतृत्व में सुरक्षा बलों ने बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ सघन सर्च अभियान चलाया. इस दौरान एसडीपीओ बेरमो वशिष्ठ नारायण सिंह, गोमिया थाना प्रभारी रवि कुमार और जागेश्वर बिहार थाना प्रभारी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल और सीआरपीएफ के जवान शामिल थे. सर्च ऑपरेशन मुख्य रूप से लुगू पहाड़ की तलहटी में स्थित बिहार डेरा और आसपास के इलाकों में चलाया गया.
सर्च ऑपरेशन के दौरान एसपी ने हालिया कुंवर माझी नक्सली मुठभेड़ स्थल का भी जायजा लिया. गौरतलब है कि पिछले महीने इसी इलाके में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गये थे. जबकि एक सीआरपीएफ जवान शहीद हो गया. इस घटना के बाद पुलिस लगातार इलाके में नक्सली मूवमेंट पर कड़ी नजर रख रही है.
ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने संभावित ठिकानों की तलाशी ली और ग्रामीणों से बात की और उनसे पुलिस के साथ सहयोग करने की अपील की. एसपी हरविंदर सिंह ने कहा कि नक्सली हिंसा की जड़ें अब काफी कमजोर हो गयी हैं. लेकिन बचे हुए समूहों को खत्म करने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पुलिस और सीआरपीएफ का संयुक्त अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक इलाके से नक्सलियों का पूरी तरह सफाया नहीं हो जाता.
Also Read: Patna News: सीएम नीतीश गयाजी रवाना, पीएम मोदी के कार्यक्रम में होंगे शामिल