Bokaro News: बोकारो जिले में ट्रैफिक डीएसपी और चास एसडीएम प्रांजल ढांडा के संयुक्त अभियान में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले स्कूली छात्रों के बीच सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. जहां पाया गया कि अभिभावक नियमों की अनदेखी कर अपने बच्चों को बाइक दे रहे हैं। वहीं बच्चे यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. इसी क्रम में चिन्मय विद्यालय सेक्टर 5 अय्यप्पा स्कूल के लगभग कई बच्चे इस नियम का उल्लंघन करते दिखे.
ट्रैफिक डीएसपी विद्यासागर ने बताया कि यह अभियान पहले भी डीपीएस स्कूल में चलाया जा चुका है और इसी कड़ी को जोड़ते हुए आज जीजीपीएस, चिन्मया, अय्यप्पा स्कूल के रूट में यह अभियान चलाया जा रहा है.जिन बच्चों के पास हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है, उन्हें जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया जा रहा है, वहीं ट्रैफिक डीएसपी ने कहा कि जिन बच्चों के पास कुछ भी नहीं है और वे नाबालिग हैं, उनके माता-पिता पर कार्रवाई की जायेगी.
Also Read: Deoghar News: देवघर रेलवे स्टेशन पर कांवरियों का रखा जा रहा है विशेष ख्याल