IPL 2025 : सारण के लाल तेज गेंदबाज पंकज तिवारी का चयन आईपीएल की राजस्थान रॉयल्स टीम में नेट बॉलिंग के लिए हुआ। पंकज तिवारी, पिता मधुसूदन तिवारी, माता शारदा देवी ग्राम सतजोड़ा थाना पानापुर सारण के निवासी हैं।आईपीएल की राजस्थान रॉयल्स टीम में नेट बॉलिंग के लिए चुने गए पंकज तिवारी का 25 मार्च से शुरू होने वाली आईपीएल प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न स्थानों पर होने वाली आईपीएल प्रतियोगिता में पंकज तिवारी राजस्थान टीम का हिस्सा होंगे। आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स द्वारा आयोजित चयन प्रक्रिया में सारण के लाल का दम दिखा।
वहां चयन प्रक्रिया पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज पंकज सिंह की देखरेख में हुई. उसमें सारण के पंकज तिवारी ने 137 किलोमीटर की रफ्तार से लगातार गेंदबाजी कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया. आयोजित चयन प्रक्रिया में पंकज तिवारी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। मार्च में होने वाले आईपीएल में पंकज तिवारी राजस्थान रॉयल्स के नेट बॉलर होंगे.जिसके मुख्य कोच पूर्व भारतीय कोच राहुल द्रविड़ हैं। इससे पहले पंकज सारण के लिए खेल चुके हैं. पंकज तिवारी दहियावां क्रिकेट एकेडमी के लिए खेलते हैं. दहियावां क्रिकेट एकेडमी में खुशी का माहौल है.दहियावां क्रिकेट एकेडमी के सचिव राजेश राय, कोच कुंदन शर्मा ने जहां उन्हें बधाई दी, वहीं सारण जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
वही सारण जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्रीमती इन्दु कुमारी उर्फ अनु सिंह सचिव रजनीश कुमार सिंह संयुक्त सचिव चन्दन शर्मा कोषाध्यक्ष नीलम कुमारी पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार सिंह अवधेश्वर सहाय बिहार क्रिकेट संघ के पूर्व उपाध्यक्ष विभूति नारायण शर्मा पॉल इस्माईल राजन प्रसाद यादव संजीव कुमार सिंह रवि राय खालिद राजू प्रशांत सिंह चन्दन यादव अमिताभ शर्मा निशांत सिंह सागर कुमार विशाल राय जौहर इमाम समर्थ राज हनी सिंह सारण जिला के सभी खिलाड़ी ने उनको बधाई दी इसकी जानकारी सारण जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव चन्दन शर्मा ने दी.