Koderma News : JAC के चेयरमैन डॉ अनिल कुमार महतो (Dr. Anil Kumar Mahato) अपने एक दिवसीय दौरे पर आज कोडरमा पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने ग्रिज़ली कॉलेज ऑफ एजुकेशन (Grizzly College of Education )का भ्रमण किया और नए सत्र के बच्चों के ओरिएंटेशन कार्यक्रम में शिरकत भी किया।
कार्यक्रम में JAC चेयरमैन (JAC Chairman ) डॉ अनिल कुमार के अलावे रांची स्थित माड़वाड़ी कॉलेज (Madwadi College) की प्रोफेसर इंचार्ज डॉ स्नेह प्रभा महतो और विनोबा भावे यूनिवर्सिटी के जूलॉजी एचओडी डॉ वीरेंद्र कुमार गुप्ता मौजद थें। कार्यक्रम में एक तरफ जहां पूर्ववर्ती छात्रों ने अपने अनुभव को साझा किया वहीं नए सत्र के विद्यार्थियों का स्वागत भी किया।
मीडिया से बात करते हुए JAC चेयरमैन डॉ. अनिल कुमार महतो (Dr. Anil Kumar Mahato) ने बताया कि फरबरी से JAC झारखंड में परीक्षा लेने शुरू कर देगी, अचार संहिता के समय JAC अपने पोर्टल को नया कर लिया, बच्चों के रेजिस्ट्रेशन में कोई गलती नही पाएगी, जिससे बच्चे किसी भी परेशानी से बचेंगें, वहीं JTET परीक्षा को लेकर कहा कि JAC परीक्षा के लिए तैयार है जब भी सरकार के कैबिनेट का निर्देश आएगा JAC तुरंत परीक्षा ले लेगी।
Also Read : हत्या की धमकी देनेवाला को Saharsa police ने हरियाणा से किया गिरफ्तार