Ranchi News : बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार(Birsa Munda Central Jail) होटवार के जेलर प्रमोद कुमार(Jailer Pramod Kumar) मंगलवार को ईडी ऑफिस पहुंचे. जिसके बाद ईडी के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी है.
ईडी ने होटवार जेलर प्रमोद कुमार(Jailer Pramod Kumar) को ईडी ने समन भेजकर पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कहा था. दरअसल शराब घोटाले मामले में जेल में बंद योगेंद्र तिवारी(Yogendra Tiwari) के नाम पर एक अखबार के संपादक को धमकाया गया था.
सेल और टेलीफोन बूथ के आसपास की मांगी है सीसीटीवी फुटेज
ईडी ने जेल से अलग-अलग नंबरों से धमकी दिये जाने के मामले को गंभीरता से लिया था. इसके बाद बीते 30 दिसंबर 2023 को ईडी ने जेलर को समन जारी कर पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कहा था.