Jainagar News : मधुबनी जिले के जयनगर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. नेपाल भागने की कोशिश कर रहे एक कुख्यात अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जयनगर के डीएसपी विप्लव कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले हुई गोलीबारी में दो लोगों को गंभीर रूप से घायल कर आरोपी फरार हो गया था.इस मामले में एसपी योगेन्द्र कुमार के निर्देश पर विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को पता चला कि गोलीबारी कांड का मुख्य आरोपी नीतीश कुमार, जो गोबराही का रहने वाला है, बेतौन्हा के रास्ते नेपाल भागने की फिराक में है.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किये गये. पुलिस ने कहा कि नीतीश कुमार का पहले से ही आपराधिक रिकॉर्ड है और वह एक कुख्यात अपराधी हैं. जिसकी पुलिस को काफी समय से तलाश थी.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1”]
इस मामले में जयनगर थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. एसआईटी टीम मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पिंकी झा | मधुबनी











