WhatsApp Group
Join Now
Hazaribagh News: डुमरी विधायक जयराम महतो बड़कागांव-हजारीबाग मुख्य पथ के 13 माईल बड़कागांव के समीप पहुंचे. जहां युवा विस्थापित संघर्ष समिति के बैनर तले एनटीपीसी (NTPC) बरवाडीह के विस्थापित ग्रामीण “कट ऑफ डेट” में संशोधन सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं.
वही जयराम महतो आज धरना स्थल पहुंचकर आंदोलन का समर्थन देकर धरना में भाग लिया. साथ ही डुमरी विधायक ने कहा की अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे लोगों का कहना है की विस्थापित परिवार को मिलने वाली एकमुश्त राशि का भुगतान वर्तमान दर से ही निर्धारित हो, “कट ऑफ डेट” की नीति निर्धारण के अवसर पर विस्थापित हो रहे गांव के प्रतिनिधि को उस समय अनिवार्य रूप से शामिल करने, इसके अलावा परियोजना प्रक्षेत्र से विस्थापित हो रहे युवक और युवतियों को अनिवार्य रूप से नौकरी-रोजगार में सर्वप्रथम अवसर प्रदान करना इनकी मुख्य माँग है.
वही आगे डुमरी विधायक ने कहा धरना में बड़ी संख्या में युवा, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हैं. एनटीपीसी शीघ्र विस्थापितों की माँग को पूर्ण करे. आगामी मानसून सत्र में इनके मांगों को सदन में जोरदार तरीके से रखूंगा. युवाओं की भविष्य से कोई खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं ।