Kurmi Protest: कुर्मी समाज का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम ‘रेल टेका डोहोर छेका’ आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे जयराम महतो। जयराम महतो ने कहा 75 वर्षों से अपने अधिकार और पहचान के लिए संघर्ष कर रहे कुड़मी समाज के हर संघर्ष में मैं उनके साथ हूं। पारसनाथ स्टेशन पर चल रहे ‘रेल टेका डोहोर छेका’ आंदोलन में बगोदर विधायक नागेंद्र महतो भी उपस्थित होकर अपना समर्थन दिया।
आगे जयराम महतो ने मीडिया से बात करते हुए कहा मैं केंद्र और राज्य सरकार से कुड़मी समुदाय के साथ जल्द से जल्द न्याय करने की मांग करता हूं और सभी आंदोलनकारियों से आग्रह करता हूं कि वे किसी भी भ्रामक खबर पर ध्यान न दें, शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांग रखें।