Jharkhand Vidhan sabha Monsoon Session: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत में जब विधायकों ने उन हस्तियों को श्रद्धांजलि दी जिनका हाल के महीनों में निधन हो गया है। अपने संबोधन में जयराम महतो ने पूर्व सांसद, समाजसेवियों, कलाकारों, खिलाड़ियों एवं आम नागरिकों के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया.
विधायक जयराम महतो ने धनबाद के पूर्व सांसद चन्द्रशेखर दुबे, कोडरमा के पूर्व सांसद युगल किशोर पांडे, तिलकधारी सिंह, वास्ता सोरेन, ओमीलाल आजाद समेत अन्य दिवंगत नेताओं को याद करते हुए कहा कि इन लोगों ने समाज के प्रति बहुत बड़ा योगदान दिया है.
उन्होंने कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत, एयर इंडिया विमान दुर्घटना में 241 यात्रियों की मौत, सारंडा जंगल में सीआरपीएफ जवान के शहीद होने, देवघर-गोड्डा रोड पर सड़क दुर्घटना में छह कांवरियों की मौत समेत कई घटनाओं का जिक्र करते हुए दुख व्यक्त किया. उन्होंने झारखंड के विभिन्न हिस्सों में प्राकृतिक आपदाओं में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की.
विगत सत्र से अबतक की अवधि में हमारे बिच कई लोग नहीं रहे
मै इस दुःखद घड़ी में सभी लोगों के परिवारों को हिम्मत मिले ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ और जो लोग इस दुनिया में नहीं रहे मै उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।@JLKMJHARKHAND pic.twitter.com/kHlXqJlJKk— Tiger jairam mahto (@JairamTiger) August 1, 2025
अपने संबोधन में निर्मल महतो ने चरी घाटी इलाके में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दर्जनों लोगों की मौत का जिक्र किया और कहा कि यह सिर्फ एक आंकड़ा नहीं है, बल्कि परिवारों के सपनों का टूटना है. उन्होंने मृतकों के परिवारों के लिए शक्ति और धैर्य की ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने कहा, “घर सिर्फ रहने की जगह नहीं है, यह जीवन की नींव है। इन घटनाओं ने कई परिवारों की नींव छीन ली है।”
यह क्षण पूरे सदन के लिए भावनात्मक था, क्योंकि दोनों विधायकों ने अपनी संवेदना व्यक्त की और लोकतांत्रिक परंपरा के अनुसार मौन श्रद्धांजलि दी। विधानसभा अध्यक्ष ने मानसून सत्र की शुरुआत में सभी दिवंगत आत्माओं के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए सदन की ओर से श्रद्धांजलि भी अर्पित की.














