Jairam Mahato Vs Anup Singh : बेरमो विधानसभा में खूब गरजे जयराम महतो(Jairam Mahato) दरअसल, मामला है की जयराम महतो बेरमो विधानसभा में चुनाव प्रचार कर रहे थे उसी क्रम में अनुप सिंह का काफिला घुस गया.. दोनों गुट के समर्थक आपस में भिड़ गए… पुलिस प्रशासन ने जयराम महतो के समर्थकों को हटने के लिए कहा.. लेकिन जयराम महतो के समर्थक नहीं हटे और मामला आगे बढ़ गया …
वही जयराज महतो ने गाड़ी पर खड़ा होकर कहा पुलिस बंदूक के जोर पर हमारे समर्थक को पीछे नहीं हटा सकते… अपना बंदूक अपना जेब में रखिए… हम भी कैंडिडेट है. वह भी दो विधानसभा सभा का और अपनी पार्टी का सीएम कैंडिडेट है… विधायक प्रत्याशी को बोलिए पीछे के रास्ते से जाए…
हम पुलिस भाई को सम्मान करते हैं लेकिन कोयला चोर 12 बॉडी गार्ड लेकर घूमते हैं… बोलिए पीछे के रास्ते से जाए… हमारे बाप का झारखंड है आपके बाप का नहीं… यही हिम्मत देने के लिए जयराम आया है.. अभी तो शुरूआत हैं… आपके एक- एक गुरुर को कुचलने का काम करेंगे… मेरे कार्यक्रम और रोड शो का पहले से परमिशन है..
लोकतंत्र में तानाशाही नहीं चलेगा पीछे जाएगा.. गो बैक… ठाकुर दादा जोहार आप बड़े भाई है आपका कोई कसूर नहीं है क्या कीजिएगा भारत का कानून है नन मैट्रिक को बॉडी गार्ड.. हाए रे झारखंड गाड़ी यहि रखिए इनको जाना हैं पीछे… पीछे बढिय़ा रास्ता है….
यह भी पढे : Pushpa 2 Trailer Launch के दौरान हंगामा,लोगों ने फेंके जूते-चप्पल,पुलिस ने भांजी लाठियां