Madhubani News : मधुबनी जिले के लदनिया प्रखंड क्षेत्र के पिपराही गांव स्थित रामजानकी मंदिर के प्रांगण में युवा जयसवाल संघ मधुबनी द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया.जिसमें कुल 120 विद्यार्थियों को समारोह पूर्वक सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि शाखा प्रबंधक शैलेन्द्र चौधरी, अध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, खंड शिक्षा अधिकारी राम भरोस चौधरी, महेश चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
उक्त कार्यक्रम में मंच की अध्यक्षता युवा जयसवाल संघ के अध्यक्ष मनोज चौधरी ने की, जबकि संचालन अनिल कुमार चौधरी एवं राघवेंद्र चौधरी ने संयुक्त रूप से किया.आपको बता दें कि इस संस्था द्वारा आयोजित यह आठवां सम्मान समारोह है, जिसका मुख्य लक्ष्य हर गांव के जयसवाल समाज के बच्चे हैं, जो 10वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक लाते हैं. ऐसे में छात्रों के उत्साहवर्धन के लिए जयसवाल यूथ एसोसिएशन एक छात्र को सम्मानित कर रहा है.
इस संस्था ने सकल चौरासी के अंतर्गत आने वाले 63 गांवों की कुल 126 छात्राओं को सम्मानित किया है और इसका उद्देश्य बच्चों में ऐसा विश्वास पैदा करना है ताकि वे पर्यावरण की शुद्धि के लिए प्रतिबद्ध हो सकें।वक्ताओं ने कहा कि समाज में आयोजित होने वाले जातीय भोज सहित अन्य कार्यक्रमों से खाद्यान्न की हानि होती है, जिसे हमारे देश के किसान अपनी कमर तोड़कर पैदा करते हैं, उन्होंने लोगों को उस खाद्यान्न का दुरुपयोग रोकने का संकल्प भी दिलाया।
Also Read : उमरान बाल प्रतिभा प्रतियोगिता का आयोजन, बच्चों को किया गया सम्मानित
उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों से भोजन के दुरुपयोग को रोकने के अभियान में भाग लेने का आह्वान किया.कार्यक्रम में अपने संबोधन में शिक्षाविद् उमेश कुमार ने कहा कि हम सभी को ऐसे अभियान चलाने का संकल्प लेना चाहिए, जिससे समाज के सभी वर्गों के अंदर जागृति आये और एक सभ्य समाज की स्थापना हो सके और समाज के हर व्यक्ति का उत्थान हो सके. सम्मान समारोह मे समाजसेवी अशोक सेन ने भी अपने विचार प्रस्तुत किया।
सुमित कुमार राउत की रिपोर्ट